India and New Zealand will clash with each other in the ICC World Test Championship (WTC) final, starting June 18, at The Ageas Bowl, Southampton. Ahead of the IND vs NZ final, there has been a buzz about the playing 11s of both the teams and Southampton weather. The forecast for the five days of play is not encouraging, but the weather forecast in Southampton has been improving by each passing day. Indian cricket team has announced its playing 11 for WTC final on the eve of the match.
Team India और New Zealand के बीच होने वाले ICC WTC Final 2021 में अब कुछ ही घंटे बचे हुए हैं. दोनों टीमों ने अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया था. अब Team India की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. मैच से एक दिन पहले ही पूरी प्लेइंग इलेवन की घोषणा हो गई है. टीम में Virat Kohli, Rohit Sharma, Shubman Gill, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है. कुछ ऐसी ही टीम की संभावना पहले भी जताई जा रही थी. Team India अपने तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरने जा रही है.
#TeamIndia #WTCFinal2021 #Kohli